Header Ads

CBSE Exam dates 2020: students confused about CBSE board exam

CBSE Exam dates 2020: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को लेकर असमंजस में छात्र!


CBSE NEW DATES,ICSE NEWS DATES
Central Board of Secondary Education
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों विद्यार्थियों को अब अपनी बची हुई परीक्षा को लेकर चिंता है। लॉकडाउन बढ़ने के बाद अब उनके मन में असमंजस है कि बोर्ड शेष विषयों की परीक्षा लेगा या नहीं।

ज्ञात हो कि बोर्ड ने पहले लॉकडाउन की घोषणा के बाद ही निर्देश जारी कर केवल प्रमुख विषयों की परीक्षा कराने की बात कही थी। हालांकि, बोर्ड ने इसकी तिथि घोषित नहीं की। अब जब दोबारा लॉकडाउन बढ़ गया है तो न केवल छात्र बल्कि अभिभावकों को भी इस बाबत चिंता हो रही है। परीक्षा देरी से होने के बाद उसके परिणाम में भी देरी होने की आशंका है। बोर्ड ने समय-समय पर हुए बदलावों के बारे में छात्रों को बताते हुए यह भी कहा है कि सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट की सूचनाओं को ही प्रामाणिक मानें।
ICSE NEW DATE,CISCE NEWS,CBSE NEWS
CBSE

जानकारी के अनुसार बोर्ड इस बात पर जल्द ही निर्णय लेगा और इसकी सूचना जारी करेगा। बोर्ड की जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, यदि कोई निर्णय होगा तो उसे तुरंत साझा किया जाएगा।

No comments