यह बजट और मिड-रेंज मोबाइल फोन हो सकते हैं सबसे बेहतर गिफ्टिंग ऑप्शन
यह बजट और मिड-रेंज मोबाइल फोन हो सकते हैं सबसे बेहतर गिफ्टिंग ऑप्शन
आज से लगभग 2-3 दिन बाद देश के एक बड़े पर्व (पंचपर्व) दीवाली की शुरुआत होने वाली है। इस दिन सभी भारतीय अपने अपने दोस्तों और करीबियों को कुछ न कुछ गिफ्ट आदि देते हैं, और शुभकामनाओं का आदान प्रदान करते हैं। माहौल बन गया है। आप भी अपने करीबियों और रिश्तेदारों को कुछ गिफ्ट तो जरुर ही देना चाहेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर दिया क्या जाए। गिफ्ट कुछ ऐसा भी होना चाहिए जिससे सामने वाला खुश भी हो जाए और कुछ दिन या ऐसा भी कह सकते हैं कि अगली दीवाली तक आपके गिफ्ट को देखकर आपको याद करता रहे। गिफ्ट के बारे में सोचते हुए आप बजट के बारे में भी सोचते होंगे। अब कोई ऐसा गिफ्ट जो आपके बजट में भी आये और सामने वाले को प्रभावित भी कर दे। अब अगर आज के युग की बात करें तो एक स्मार्टफोन को एक बेस्ट गिफ्ट कहा जा सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन सा स्मार्टफोन आपके बजट में भी आयेगा, और सामने वाले को पसंद भी आयेगा। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे स्मार्टफोंस के बारे में जिन्होंने अभी हाल ही में भारत में दस्तक दी है। और यूजर्स के बीच अपनी एक अच्छी खासी पकड़ भी बनाई है।
ये फ़ोन हो सकते है बेहतरीन गिफ्ट-
- रियालमी एक्स2
- रेडमी नोट 8 प्रो
- रियालमी एक्स
- समसुंग म20
- ओप्पो एफ 11 प्रो
- ओप्पो एफ15
Post a Comment